खगड़िया: जिले की पुलिस को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पहली सफलता जहां चौथम थाना क्षेत्र में एसटीएफ को मिली. यहां पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. वहीं, दूसरी सफलता मानसी थाना को मिली जहां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को धर दबोचा.
खगड़िया: मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार के साथ 4 गिरफ्तार
पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान जहां एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. वहीं, अपराध की योजना बनाते 4 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 4 देशी कट्टा, 1 मासकेट, 18 जिंदा कारतूस बरामद किया.
3 पिस्टल और 18 अर्धनिर्मित कट्टा बरामद
बताया जा रहा है कि एसटीएफ को चौथम थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर एसटीएफ ने पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस नें ठाठा चौक के पास से मुकेश यादव और लालन साह को 3 पिस्टल 6 मैगजीन 2 मोबाइल 75 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, तस्कर की निशान देही पर चौथम थाना के अग्रहन गांव में विजय सिंह के घर में चल रही मिनिगन फैक्ट्री का उदभेदन किया. जिसमें पुलिस ने 6 पिस्टल, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 15 मैगजीन, 18 अर्धनिर्मित कट्टा और आर्म्स बनाने का अन्य सामान को बरामद किया.
अपराध की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी सफलता मानसी पुलिस के हाथ लगी. बताया जा रहा है कि मानसी थाना प्रभारी को हथियार के साथ कुछ बदमाशों के देखे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 कुख्यात बदमाशों को हथियार के साथ धर-दबोचा. गिरफ्तार अपाराधियों की पहचान पंकज यादव, अनिरूद्ध यादव, सुमित कुमार, और रोशन यादव के रूप में हुई. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 4 देशी कट्टा, 1 मास्केट और 18 जिंदा कारतूस बरामद किया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. सभी का आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.