खगड़िया:जिले की मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्द्भेदन किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने कई निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाले औजार और मशीन भी बरामद किया है. वहीं इस दौरान हथियार तस्कर भागने में सफल रहा.
खगड़िया: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, तस्कर फरार - अवैध हथियार बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगली मंडल टोला के एक घर में छापामारी की. जहां से पुलिस ने तीन देशी निर्मित पिस्टल, 5 अर्धनिर्मित पिस्टल और बड़ी संख्या में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. हालांकि, इस दौरान हथियार बनाने वाला कारीगर और गृह स्वामी फरार होने में सफल रहा.
फारार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
वहीं सदर एसडीपीओ आलोक रजंन ने बताया कि जंगली मंडल टोला निवासी सिपाही यादव के घर में अवैध हथियार को लेकर छापेमारी की गई. जहां से हथियार और उपकरण बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले भी इसी इलाके से मिनी गन फैक्ट्री का उद्द्भेदन हुआ था. वहीं पुलिस गृह स्वामी सिपाही यादव की तलाश में जुटी है. उन्होंने कहा कि सिपाही यादव की गिरफ्तारी के बाद इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के नामों का भी खुलासा हो जाएगा.