बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: कई मामलों में वांछित कुख्यात अमन यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार - latest news

पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए कुख्यात अमन यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात को धर दबोचा है.

जानकारी देते थाना प्रभारी
जानकारी देते थाना प्रभारी

By

Published : Jan 3, 2020, 10:28 PM IST

खगड़िया: पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए कुख्यात अपराधी अमन यादव को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से 2 देसी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं.

गोगरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर कुख्यात अमन यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अमन फुदकीचक गांव स्थित अपने घर पर है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अमन को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते थाना प्रभारी

कई मामलों में वांछित था कुख्यात अमन
कुख्यात की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए गोगरी थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार ने बताया कि अमन यादव के खिलाफ कई नामजद मामले दर्ज थे. पुलिस कई दिनों से अमन यादव की तलाश कर रही थी. मामले में सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त कार्रवाई की गई है. अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details