खगड़िया: शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई परबत्ता थाना पुलिस ने एक सौ जिंदा कारतूस के साथ फरार अनिल साह को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
खगड़िया: पुलिस ने शराब तस्कर को 100 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार - smuggler arrested from Khagaria
खगड़िया जिले के परबत्ता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस के हाथ एक सौ जिंदा कारतूस लगे हैं. पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार अनिल साह को गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है.
100 जिंदा कारतूस बरामद
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना इलाके में शराब तस्कर पूरी तरह से सक्रिय हैं. जिसकी धरपकड़ को लेकर एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर लगातार छापेमारी भी चल रही है . इसी कड़ी में परबत्ता थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्करी के मामले में पूर्व में जेल जा चुके खीराडीह गांव के अनिल साह के यहां एक बार फिर शराब और हथियार की खेप के साथ तस्करों का जमावड़ा लगने वाला है. इसी सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस खिरडीह गांव पहुंची और अनिल साह की गिरफ्तारी हुई. मौके से शराब तो नहीं लेकिन घर की तलाशी के दौरान सौ जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया.
शराब तस्कर गिरफ्तार
इस बाबत डीएसपी पीके झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. ऐसे में शराब तस्करी और हथियार तस्करी, दोनों ही मामलों में उसकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर इस धंधे में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है.