बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, अपराधियों की धरपकड़ जारी - preparation for election in khagaria

खगड़िया में चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर पुलिस अवैध शराब के कारोबारी और अपराधियों पर नजर रख रही है.

khagaria
प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Sep 26, 2020, 5:05 PM IST

खगड़िया:बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका है. बिगुल बजते ही जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बिहार में तीन चरण में चुनाव होना है. वहीं खगड़िया में द्वितीय चरण में चुनाव होगा. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी है.

अवैध शराब कारोबारी पर नजर
पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शस्त्र और अवैध शराब के कारोबारी पर नजर रख रही है. कहीं से भी कोई सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर रही है. जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान होना है. जिले में 31 जनवरी 2020 से अब तक 1654 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 1338 को जेल भेज दिया गया है. जबकि जिले में अवैध हथियार भी जब्त किया गया है. जिसमें 108 पीस खोखा और 1554 गोली बरामद किया गया है.

गन फैक्ट्री का खुलासा
जिले में चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. इसके अलावे जिले में 842 वारंट का निष्पादन हो चुका है और 43 कुर्की-जब्ती का निष्पादन किया गया है. एसपी अमितेश कुमार की मानें तो यातायात अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है. जिसमें 7846 पर जुर्माना किया गया है. इसके तहत 55 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई है.

580 लीटर देसी शराब बरामद
पुलिस ने 580 लीटर देसी शराब और 14 हजार 258 लीटर अंग्रेजी शराब भी पकड़ा है. एसपी के अनुसार जिले में 73 अपराधियों पर सीसीए का प्रस्ताव डीएम के पास दिया गया है. जबकि 5000 से अधिक लोगों पर 107 और 116 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details