खगड़िया:बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका है. बिगुल बजते ही जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बिहार में तीन चरण में चुनाव होना है. वहीं खगड़िया में द्वितीय चरण में चुनाव होगा. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी है.
अवैध शराब कारोबारी पर नजर
पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शस्त्र और अवैध शराब के कारोबारी पर नजर रख रही है. कहीं से भी कोई सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर रही है. जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान होना है. जिले में 31 जनवरी 2020 से अब तक 1654 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 1338 को जेल भेज दिया गया है. जबकि जिले में अवैध हथियार भी जब्त किया गया है. जिसमें 108 पीस खोखा और 1554 गोली बरामद किया गया है.