खगड़िया: जिले में स्थानीय कोविड-19 ट्रीटमेंट केयर सेंटर में इलाज के दौरान एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. मृतक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान प्रसिद्ध कवि सह प्रधानाध्यापक के रूप में की गई है. उनकी मौत की पुष्टि डीएम आलोक रंजन घोष ने की.
बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक 6 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से उन्हें इलाज के लिए ट्रीटमेंट केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था. वो ईवीएम फर्स्ट लेवल जांच कार्य में मास्टर ट्रेनर थे.