बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया के इस गांव से PM मोदी करेंगे 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत

प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए केंद्र ने बड़ी योजना बनाई है. पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के खगड़िया से 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का उद्घाटन करेंगे.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Jun 18, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 9:46 AM IST

खगड़िया:कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में अपने-अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए केंद्र ने बड़ी योजना बनाई है. 6 राज्यों के 116 जिलों में 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का शुभारंभ होगा. पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के खगड़िया से इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगे.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रवासी मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार
बता दें कि बिहार समेत छह राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर लौटे हैं. इस अभियान के तहत देश के अलग-अलग भागों से पलायन कर अपने गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. जिसमें बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 130, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22 ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों के प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार का अनुमान है कि इन जिलों में लगभग 67,00000 प्रवासी मजदूर आए हैं.

डीएम ने तेलिहार के पंचायत भवन का किया निरीक्षण

'गौरव की बात है'
खगड़िया जिला प्रसाशन भी इस से बहुत खुश है. जिले के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि इस योजना की शुरुआत खगड़िया से हो रही है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. जिला प्रशासन की पूरी टीम इस तैयारी में दिन रात लगी हुई है. तेलिहार के पंचायत भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान की शुरुआत होगी.

Last Updated : Jun 20, 2020, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details