खगड़िया:कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में अपने-अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए केंद्र ने बड़ी योजना बनाई है. 6 राज्यों के 116 जिलों में 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का शुभारंभ होगा. पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के खगड़िया से इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगे.
खगड़िया के इस गांव से PM मोदी करेंगे 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत - खगड़िया
प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए केंद्र ने बड़ी योजना बनाई है. पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के खगड़िया से 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का उद्घाटन करेंगे.
प्रवासी मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार
बता दें कि बिहार समेत छह राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर लौटे हैं. इस अभियान के तहत देश के अलग-अलग भागों से पलायन कर अपने गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. जिसमें बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 130, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22 ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों के प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार का अनुमान है कि इन जिलों में लगभग 67,00000 प्रवासी मजदूर आए हैं.
'गौरव की बात है'
खगड़िया जिला प्रसाशन भी इस से बहुत खुश है. जिले के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि इस योजना की शुरुआत खगड़िया से हो रही है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. जिला प्रशासन की पूरी टीम इस तैयारी में दिन रात लगी हुई है. तेलिहार के पंचायत भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान की शुरुआत होगी.