बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में एक मार्च से होगा होमगार्ड अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, तैयारी पूरी - Organizing Physical Efficiency Test at JLN Stadium

खगड़िया में होमगार्ड जवानों की भर्ती को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. एक मार्च से जिला मुख्यालय में स्थित जेएनकेटी स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पढ़िये पूरी खबर.

खगड़िया में होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारिरीक दक्षता परीक्ष
खगड़िया में होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारिरीक दक्षता परीक्ष

By

Published : Feb 27, 2022, 10:47 PM IST

खगड़िया:बिहार केखगड़िया में होमगार्ड जवानों की भर्ती (Recruitment Of Home Guard Jawans in Khagaria) को लेकर एक मार्च से जेएनकेटी स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी अभ्यर्थियों के लिए दौड़ में सफल होना आवश्यक है. दौड़ में विफल होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-CSBC Admit Card 2022: बिहार होमगार्ड कांस्टेबल भर्ती PET के एडमिट कार्ड जारी, 7 फरवरी को होगी परीक्षा

खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष (Khagaria DM Alok Ranjan Ghosh) ने समाहरणालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि आगामी एक मार्च से होमगार्ड जवानों की भर्ती को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. डीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय के जेएनकेटी मैदान में प्रखंड वार होमगार्ड जवानों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया की वैसे अभ्यर्थी जो निर्धारित समय मैं दिए गए टारगेट को दौड़कर पूरा नही कर पाएंगे, उन्हें अन्य चीजों की दक्षता परीक्षा नहीं देनी होगी.

जिलाधिकारी ने साफ कहा कि यह बाध्यता है कि दौड़ प्रतियोगिता में अगर अभ्यर्थी असफल पाए जाते हैं, तो फिर अन्य चीजों की दक्षता की जांच नहीं की जाएगी और वह अभ्यर्थी अयोग्य माने जाएंगे. उन्होंने कहा कि दक्षता परीक्षा में 11 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसको लेकर प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है. सभी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी.

ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस की तरह स्मार्ट बनेंगे होमगार्ड और अग्निशमन के जवान, सेना के रिटायर्ड अधिकारी देंगे ट्रेनिंग

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details