खगड़िया:जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रहे बारिश से लोग हलकान हो गये हैं. सन्हौली पंचायत के कबीर नगर मोहल्ले में लोग जलकैदी बनकर जीवन गुजारने को विवश हैं. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
खगड़िया में लगातार बारिश से जलजमाव की स्थिति, लोग परेशान - जलजमाव की समस्या
खगड़िया में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
लोगों ने बनाया चचरी पुल
जलजमाव के कारण लोगों ने जरूरत के सामान लाने के लिए किसी तरह नाव बना लिया है. तो किसी ने बांस का चचरी पुल बना लिया है. उसके बावजूद अभी भी मोल्ल्ले में कई ऐसे परिवार हैं, जो जलकैदी बनकर जिंदगी गुजार रहे हैं.
जलजमाव से लोग परेशान
अगले कुछ दिनों तक लगातार और बारिश होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में इनकी परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. जलजमाव से परेशान लोगों का कहना है कि बार-बार फोन करने के बाद भी कोई देखने-सुनने तक नहीं आया है. जिसके पास पैसे हैं, वह चचरी पुल बनाकर आवागमन कर रहे हैं. लेकिन जिनके पास कोई साधन नहीं है वह जलकैदी बनकर जिन्दगी काट रहे हैं.