बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर अनोखा प्रदर्शन, दीवार पर चित्रकारी कर किया जा रहा लोगों को जागरूक

समाजसेवी डॉ विवेकानंद ने बताया कि आंदोलन करने वाले मीडिया के सामने नहीं आना चाह रहे हैं. इसके कारण वो लोग चित्रकारी का काम रात के अंधेरे में करते है.यह आंदोलन जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर किया जा रहा है.

khagaria

By

Published : Sep 14, 2019, 6:08 AM IST

खगड़िया:सरकार के खिलाफ जनता अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध जाहिर करती है. जिले में भी ऐसा ही अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जहां पर प्रदर्शकारी दीवारों पर चित्र के सहारे अपनी मांग को प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. आंदोलन का कार्य ज्यादतर रात के अंधेरे में किया जाता है. इस विरोध प्रदर्शन में बिजली के पोल पर तिरंगा बना कर जय खगड़िया लिखा जा रहा है तो कहीं दीवारों पर भारत की उपलब्धियों को दिखाया जा रहा है.

दीवारों पर लिखा जा रहा जय खगड़िया

अधेरें में टीम बनाकर कर रहे प्रदर्शन
आंदोलन करने वाले मीडिया के सामने नहीं आना चाह रहे हैं. इसके कारण वो लोग चित्रकारी का काम रात के अंधेरे में करते है. लोगों ने बताया कि आंदोलन जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर किया जा रहा है. इस तरीके से आंदोलन इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों मे जागरूकता आए और अधिक से अधिक लोग इस आंदोलन में भाग ले सके ताकि सरकार तक बात आसानी से पहुंचाया जा सके.

मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन

'मांग पूरा नही होने तक आंदोलन रहेगा जारी'
समाजसेवी डॉक्टर विवेकानंद का कहना है कि हमारी एक टीम है जो मीडिया के सामने नहीं आना चाहती है, लेकिन अपने आंदोलन के तरीके से लोगों के अंदर जागरूकता लाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि हमारे जिले के आसपास जितने भी जिले हैं वहां तो मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं. लेकिन अभी तक यहां पर मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर चर्चा तक नहीं की जा रही है. सरकार यहां के विकास कार्यो को अनदेखा कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. हलांकि इस विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details