बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: सड़क निर्माण को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों को कहना है कि सड़क जिला मुख्यालय के सामने है. फिर भी जिला प्रशासन की नजर सड़क तक नहीं जाती है. जिसके विरोध में उन्होंने सड़क पर उतरने का फैसला किया.

By

Published : Oct 21, 2019, 11:09 PM IST

खगड़िया में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन

खगड़िया: जिले में सोमवार को रसोक गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने समाहरणालय के सामने टायर जलाकर घंटो प्रदर्शन किया. साथ ही, जिला प्रसाशन के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

सालों से जर्जर है सड़क
दरअसल, रसोक गांव की सड़क सालों से जर्जर हालत में है. ग्रामीणों को कहना है कि सड़क जिला मुख्यालय के सामने है. फिर भी जिला प्रशासन की नजर सड़क तक नहीं जाती है. इसी के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर जिला मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को रखा.

सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

आपस में भिड़े प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उग्र होकर सड़क पर आगजनी की. वहीं, कुछ धरना देने की बात करने लगे. इसको लेकर प्रदर्शनकारी दो गुटों में बंट गए और आपस में भिड़ भी गए. जिसके बाद सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details