बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में बढ़ते अपराध के खिलाफ जनाक्रोश मार्च, थाने का किया घेराव - khagaria news

मुखिया ममता देवी ने बताया कि उनके घर पर अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की. उन्होंने ये भी कहा कि वह इसकी शिकायत कई बार कर चुकी हैं. लेकिन, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जनआक्रोश मार्च

By

Published : Nov 19, 2019, 11:05 PM IST

खगड़िया: जिले में बढ़ते अपराध को लेकर मंगलवार को खगड़िया के महेशखूंट में स्थानीय मुखिया ममता देवी और उनके समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जनाक्रोश मार्च निकाला. लोगों ने महेशखूंट थाने का घेराव भी किया.

दरअसल, बीते दिनों खगड़िया के महेशखूंट पंचायत की मुखिया ममता देवी पर पहले अपराधियों ने गाड़ी का पीछा किया और उसके बाद घर पर जा कर ताबड़तोड़ फाइरिंग भी की. जिसमें मुखिया और मुखिया पति की बड़ी मुश्किल से जान बची.

मुखिया का पुलिस पर आरोप
मुखिया ममता देवी ने बताया कि उनके घर पर अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की. उन्होंने ये भी कहा कि वह इसकी शिकायत कई बार कर चुकी हैं. लेकिन, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुखिया ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आक्रोश मार्च निकाला गया है.

खगड़िया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी'
वंही, महेशखूंट थाना प्रभारी नीरज ठाकुर ने कहा कि अपराधियों के लिए हर जगह छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस टेक्निकल टीम के सहयोग भी ले रही है. लेकिन अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया है. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details