बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः सुअर के आतंक से शहर के लोग परेशान - सुअर के आतंक से शहर के लोग परेशान

जवाहर नगर के स्थानीय राजेश कुमार का कहना है कि यहां आसपास के मोहल्ले के लोग डंपिंग यार्ड बना दिये हैं. जिससे पूरे मोहल्ले में कचरे का गंध फैला रहता है.

khagariya
khagariya

By

Published : Dec 17, 2019, 10:49 AM IST

खगड़ियाः जिले के मुख्यालय शहर खगड़िया में आज कल शहरवासी काफी परेशान हैं. परेशानी की वजह भी खास है. जहां एक तरफ कचरा और बदबू परेशानी की वजह है, तो वहीं दूसरी तरफ सुअर के गंदगी फैलाने की वजह है.

स्थानीय दुकानदार

गंदगी से परेशान खगड़िया निवासी
जवाहर नगर के स्थानीय राजेश कुमार का कहना है कि यंहा आसपास के मोहल्ले के लोग डंपिंग यार्ड बना दिये है. जिस से पूरे मोहल्ले में कचरा का गंध फैला रहता है. सुअर भी लोगों को खासा परेशान कर रहे है. आए दिन स्कूल आते जाते बच्चों पर सुअर हावी रहते है और हर तरफ घूम कर गंदगी फैलाते है.

स्थानीय दुकानदार

क्या कहना है स्थानीयों का
मनीष कुमार जो कि एक छोटी सी दुकान चलाते है उनका कहना है कि यहां आस पास रहना मुश्किल हो गया है. लेकिन नगर परिषद के तरफ से एक भी सफाईकर्मी कभी गलती से भी यहां नहीं दिखते, ना कभी कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है. ना ही कोई कूड़ेदान लगया गया है और लगातार हर तरफ से कचरा यहां गिराया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेःलेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे होंगे भारत के अगले थल सेना प्रमुख

क्या कहा नगरपरिषद के उप सभापति ने
इस बाबत नगरपरिषद के उप सभापति सुनील कुमार पटेल का कहना है कि सफाई को ले कर हम लगातार प्रयास में लगे है. शहर के डंपिंग यार्ड के लिए जमीन भी मिल गई है. बहुत जल्द शहर से कचरा साफ हो जायेगा. आवारा सुअर के बात पर उप सभापति का कहना है कि इसके लिए लगातार टेंडर निकाला जा रहा है. लेकिन स्थनीय लोग रुचि नहीं दिखा रहे है. जिसके वजह से ये काम रुका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details