खगड़िया: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन जिले में लोग इसका पालन नहीं कर रहे. सभी बेपरवाह होकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन बिल्कुल नहीं कर रहे.
खगड़िया में लॉकडाउन के बावजूद बेपरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे लोग, पुलिस सुस्त
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन का जिले में पालन नहीं किया जा रहा. सभी बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.वहीं, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जाता है.
बता दें कि शहर के लोग सब्जी और जरूरी सामानों की खरीदारी के बहाने सड़क पर निकल जाते हैं. वहीं, मेडिकल और सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन में जरूरी चीजों की दुकान को छोड़कर सभी दुकान और बाजार पूरी तरह से बंद रखने का आदेश है, लेकिन व्यवसाई चोरी छिपे आधा शटर उठाकर दुकान चला रहे हैं. पुलिस भी इसे नजरअंदाज कर रही है.
लापरवाह हैं लोग
बता दें कि लॉकडाउन के पहले दिन शहर में बिना मास्क और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों का पुलिस ने चालान काटा और सख्ती से पेश आई. लेकिन पुलिस की ओर से सख्ती नहीं करने पर लोग फिर से लापरवाह हो गए हैं. जिले में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 704 हो चुकी है. जिसमें एक्टिव केस 230 है. जबकि 5 लोगों की जान जा चुकी है.