खगड़िया: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन जिले में लोग इसका पालन नहीं कर रहे. सभी बेपरवाह होकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन बिल्कुल नहीं कर रहे.
खगड़िया में लॉकडाउन के बावजूद बेपरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे लोग, पुलिस सुस्त - kagaria
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन का जिले में पालन नहीं किया जा रहा. सभी बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.वहीं, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जाता है.
![खगड़िया में लॉकडाउन के बावजूद बेपरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे लोग, पुलिस सुस्त People of Khagaria are not following the rules of lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:44:20:1595322860-bh-kha-01-lockdown-pkg-2020-7205047-21072020135827-2107f-01141-493.jpg)
बता दें कि शहर के लोग सब्जी और जरूरी सामानों की खरीदारी के बहाने सड़क पर निकल जाते हैं. वहीं, मेडिकल और सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लॉकडाउन में जरूरी चीजों की दुकान को छोड़कर सभी दुकान और बाजार पूरी तरह से बंद रखने का आदेश है, लेकिन व्यवसाई चोरी छिपे आधा शटर उठाकर दुकान चला रहे हैं. पुलिस भी इसे नजरअंदाज कर रही है.
लापरवाह हैं लोग
बता दें कि लॉकडाउन के पहले दिन शहर में बिना मास्क और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों का पुलिस ने चालान काटा और सख्ती से पेश आई. लेकिन पुलिस की ओर से सख्ती नहीं करने पर लोग फिर से लापरवाह हो गए हैं. जिले में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 704 हो चुकी है. जिसमें एक्टिव केस 230 है. जबकि 5 लोगों की जान जा चुकी है.