खगड़िया: जिले में बिहार पुलिस के जवान को एक अर्धसैनिक बल के जवान से उलझना महंगा पड़ गया. अर्ध सैनिक बल के जवान ने सरेआम भरे बाजार में सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. 2 दिनों के बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना खगड़िया की गोगरी प्रखंड के है. जानकारी के अनुसार ये घटना बीते सोमवार की है लेकिन आज वीडियो वायरल होने की वजह से मामला सामने आया है. दरसल एक अर्ध सैनिक बल का जवान खरीदारी करने बाजार गया था. इस दौरान उसने अपने दो पहिये वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर दिया. बिहार पुलिस के होमगार्ड ने इसका विरोध किया, बावजूद इसके उसने अपनी गाड़ी नहीं हटाई. इसके बाद बिहार पुलिस के एक सिपाही ने अर्ध सैनिक बल के जवान पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वो लहूलुहान हो गया.
खगड़िया में लोगों ने की पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई भीड़ ने की पुलिसकर्मी की पिटाई
इसके बाद आक्रोशित होकर जवान ने भी होमगार्ड पर जमकर लात घूंसे बरसाये. सूचना के अनुसार अर्धसैनिक बल के जवान को ग्रामीणों का भी समर्थन मिल गया और करीब 2 घंटे तक मड़ैया बाजार पर हाई वोल्टज ड्रामा चलता रहा.
मामले की जानकारी देतीं जिला अधीक्षक मीनू कुमारी क्या कहती हैं जिला अधीक्षक?
इस बाबत जिला अधीक्षक मीनू कुमारी का कहना है कि ये मामला पहले से मेरी संज्ञान में था. लेकिन तब पब्लिक की तरफ से शिकायत मिली थी. इस बात की जनकारी नहीं थी कि पुलिस बल के जवान को भी निशाना बनाया गया है. वीडियो वायरल होने के आधार पर गोगरी डीएसपी को जांच का आदेश दे दिया गया है. जिस सिपाही ने जवान पर डंडे से हमला किया है, उसका रिकॉर्ड पहले से ही खराब है. डीआईजी मनु महाराज से सिपाही के ट्रांसफर की बात कही गई है.