खगड़िया:देर रात खगड़िया सदर अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की घटना हुई. दरअसल एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो जाने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में तोड़-फोड़ करने के अलावे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि हंगामे के बीच पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
डॉक्टर ने घोषित किया था मृत
परिजनों ने बताया की मृतक मथुरापुर वार्ड नंबर 10 के निवासी विन्देश्वरी महतो का 30 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार है जो किसी टेंट हाउस में बिजली मिस्त्री का काम करता था. काम करने के दौरान उसे करंट लग गया. इलाज कराने के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, जब उसे मृत समझ कर घर ले गए तो वह हाथ उठाकर कुछ इशारा कर रहा था.
दोनों पक्ष के बीच तीखी बहस
फिर अस्पताल लाने पर डॉक्टर से सवाल करते हुए पूछा कि जब मृतक घोषित कर दिए तो घर ले जाने पर हाथ उठाकर इशारा कैसे किया. डॉक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जब हमने चेक कर लिया तो फिर ऐसा कैसे संभव हो सकता है? इस बात को ले कर दोनों पक्षो में गरमा-गरम बहस होने लगी. इसके बाद डॉक्टरों से नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. सदर अस्पताल में हंगामें की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला. इस मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक रंजन और सदर एसडीओ धर्मेद्र कुमार ने अपनी निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाया.