खगड़िया: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर उताया गया है, जो गरीब तबके और पिछड़ी जाति के लोगों के लिए लाभदायक साबित हुई हैं. इनमें से एक है जन धन योजना. खगड़िया के लोगों को जन धन योजना का लाभ मिला रहा है.
जिले के रसोक गांव में मलिक(डोम) समाज रहता है. यहां के लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जन-धन योजना सफल साबित हुई है. इस योजना से हमारे खाते में पैसे आ रहे हैं.
लोगों को मिल रहा जनधन योजना का लाभ
जिन भी योजनाओं का लाभ मिलता है उसका पैसा आराम से खाते में आ जाता है. वहीं, महिलाओं का कहना है कि खाता खुलने से पहले बैंक या खाता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सरकार के इस योजना की वजह से हम बैंक से जुड़ गए हैं. जो समाज विकास की चौखट से लाखों कदम पीछे है, आज उसे भी इस योजना का लाभ मिल रहा है.
खगड़िया में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा जन धन योजना क्या है जनधन योजना:
जनधन योजना का मतलब है कि देश भर में सभी परिवारों को बैंक से जोड़ना और बैंक सम्बंधित सुविधा मुहैया कराना. ये योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. इस योजना की शुरूआत में ही 1 करोड़ 5 लाख खाता खोले गए. वहीं, खगड़िया में 90 हजार के करीब शुरुआत में खाता खोले गए.
क्या लाभ मिलता है:
- जनधन खाता में गैस सब्सिडी का पैसा आता है.
- बच्चों की छात्रवृति और पोशाक के लिए राशि आती है.
- इंद्रा आवास का पैसा आता है.
- वृद्धा पेंशन का पैसा आता है.
- निजी लेन देन भी कर सकते हैं.
- 50 हजार से ज्यादा रुपये नहीं रख सकते.