बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बैंड बाजे के साथ हुई विदाई - Farewell with band instruments

तेलिहार और श्री नगर गांव को कंटोनमेंट जोन के रूप में कुछ ही दिन पहले चिन्हित किया गया था, जहां आज भी गांव सील है. इलाके में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है.

khagaria
khagaria

By

Published : May 18, 2020, 8:56 PM IST

Updated : May 19, 2020, 4:26 PM IST

खगड़िया: जिले के दो क्वॉरेंटाइन सेंटर से अच्छी खबर आई है. यहां इलाज के बाद कोरोना संक्रमित दो मरीजों के रिश्तेदारों की मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इस दौरान उन्हें विदा करने के लिये ढोल-नगाड़े भी बुलाये गये थे.

दरअसल, बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव की कोरोना संक्रमित एक महिला के 6 रिश्तेदारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं चौथम प्रखंड के श्री नगर गांव में भी कोरोना संक्रमित एक युवक के 4 रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी रिश्तेदारों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी दे दी गई. खास बात ये रही कि इन सभी को ढोल-नगाड़ों के साथ विदा किया गया.

देखें रिपोर्ट

कंन्टेनमेंट जोन के गांव सील
सभी के विदाई समारोह के दौरान गोगरी अनुमंडल के अधिकारीगण भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी को सर्टिफिकेट भी दिया गया. बता दें कि तेलिहार और श्री नगर गांव को कंटोनमेंट जोन के रूप में कुछ ही दिन पहले चिन्हित किया गया था, जहां आज भी गांव सील है. इलाके में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है.

Last Updated : May 19, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details