खगड़िया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मरीजों को देखते हुए खगड़िया स्वास्थ्य प्रसाशन अलर्ट पर है. जिले में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज खुद अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य प्रशासन से अपनी जांच कराई. जिसके बाद ये पता चला कि मरीज में कोरोना के लक्षण हैं. वहीं, खगड़िया सदर अस्पताल ने बिना किसी देरी किए, उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.
खगड़िया: कोरोना संदिग्ध को किया गया PMCH रेफर
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि मरीज में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. ऐसी परिस्थिति में वे कोई भी रिस्क लेना नहीं चाह रहे हैं. इस वजह से मरीज को तत्काल प्रभाव से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
खगड़िया
कोरोना के मिले लक्षण
बता दें कि खगड़िया के भदास गांव के निवासी बुधवार को चेन्नई से हावड़ा आया और वहां से एक मालवाहक गाड़ी से खगड़िया लौटा. वहीं, वो बिना घर गए सीधे सदर अस्पताल पहुंच गया. मरीज को पहले से शक था कि उसमें कोरोना के कई लक्षण हैं.
पटना पीएमसीएच रेफर
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि उस मरीज में कोरोना से संबंधित लक्षण पाया गया है. हम ऐसी परिस्थिति में कोई भी रिस्क लेना नहीं चाह रहे हैं. इस वजह से उसे तत्काल प्रभाव से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.