खगड़िया: जिले के पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एक साल से ट्रेनिंग कर रहे बिहार पुलिस 121 जवान शामिल हुए. वहीं, इस मौके पर बेगूसराय डीआईजी राजेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
खगड़िया में पासिंग आउट परेड का आयोजन, जवानों ने दी DIG को सलामी - बिहार पुलिस पासिंग आउट परेड
पुलिस लाइन में पासिंग आउट समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जवानों ने डीआईजी राजेश कुमार और खगड़िया पुलिस अधीक्षक मेनू कुमारी को सलामी दी.
कर्तव्य निभाने की दिलाई शपथ
इस कार्यक्रम में जवानों ने डीआईजी राजेश कुमार और खगड़िया पुलिस अधीक्षक मेनू कुमारी को सलामी दिया. इसके बाद डीआईजी ने सिपाहियों के कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई. वहीं, इस मौके पर मौजूद डीआईजी, खगड़िया एसपी और डीएम ने जवानों को शुभकामनाएं के साथ आशीर्वाद दे कर विदा किए.
'अब ड्यूटी संभालेंगे ये जवान'
डीआईजी राजेश कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ये सिपाही आगे चल कर बिहार पुलिस की शान बनेंगे. उन्होंने कहा कि सिपाही अपनी ट्रेनिंग खत्म कर 5 दिनों के लिए के अपने घर जायेंगे. इसके बाद अपने- अपने जिले में ड्यूटी संभालेंगे.