खगड़िया: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) ने खगड़िया में एक बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव (Pappu Yadav Statement On Molestation) ने साफ लहजे में कहा कि जो बलात्कारी को मारेगा, उसे वो ₹5 लाख का इनाम देंगे. इसके साथ ही पप्पू यादव ने शराबबंदी के मुद्दे पर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें:मांझी को मिला पप्पू यादव का साथ, कहा- 'शराब माफिया और नेता नहीं सिर्फ गरीब जाते हैं जेल'
पूर्व सांसद ने कहा कि पागल हाथी अगर बच्चों को कुचलेगा, तो हम फॉरेस्टर को नहीं बुलाएंगे. उन्होंने कहा कि बात बेटी की इज्जत पर जब बन आएगी, तो मरेंगे या मारेंगे.
'कोई बलात्कारी मस्त होकर बलात्कार करे और उसके ऊपर 10 केस हो और आंख मिचौली खेलते रहे, तो ऐसे में पप्पू यादव को क्या जरूरत है जीने की. मैंने सीधा कहा है जो दो महीने अंदर स्पीडी ट्रायल देगा और सोसायटी बलात्कारियों को मारेगा, हमसे 5 लाख रुपये लेगा. मेरे सामने मेरी बेटी को कोई छेड़ेगा, तो मैं पुलिस को नहीं बुलाऊंगा या तो मैं मरूंगा या तो मैं मार दूंगा.'-पप्पू यादव, जाव सुप्रीमो