खगड़िया: गुरुवार को पप्पू यादव जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे पर बीजेपी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो राम और हनुमान भी बीजेपी के नहीं रहे. जिस तरह से बीजेपी ने राम और हनुमान के नाम का इस्तेमाल किया है. वो भी सिर्फ नफरत फैलाने के लिए है.
'हनुमान ने आम आदमी पार्टी का दिया साथ'
पप्पू यादव ने कहा कि मंगलवार के दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आए. लेकिन हनुमान ने बीजेपी का साथ न देकर आम आदमी पार्टी का साथ दिया. वहीं बिहार की राजनीति पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से बिहार के लोगों ने लालू यादव को नकारा है, वैसे ही नीतीश कुमार को इस चुनाव में नकारेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने युवराज को मुख्यमंत्री बनाने का जो सपना देख रहे हैं, वो अब पूरा होने वाला नहीं है.