खगड़िया:जाप संरक्षकपप्पू यादव ने नागरिक संशोधन बिल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि किसी एक जाति या धर्म को टार्गेट कर बीजेपी नागरिक संशोधन बिल ला रही है. जबकि सरकार को किसी भी जाति या धर्म में भेदभाव नहीं करना चाहिए. जिसके विरोध में उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
खगड़िया: CAB पर बोले पप्पू यादव, कहा- धर्म और जाति को टारगेट कर रही बीजेपी - जाप सुप्रीमों पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी किसी एक जाति या धर्म को टारगेट कर नागरिक संशोधन बिल ला रही है. जिसके विरोध में जन अधिकार पार्टी ने प्रदर्शन किया है.
बीजेपी पर जमकर बोला हमला
बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मंगलवार को खगड़िया पहुंचे थे. दरअसल पप्पू यादव जनअधिकार पार्टी की पद यात्रा में शामिल होने आये थे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी एक जाति या धर्म को टारगेट कर नागरिक संशोधन बिल ला रही है. जिसके विरोध में जन अधिकार पार्टी ने प्रदर्शन किया है. साथ ही कहा कि बीजेपी की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन इसके बावजूद भी इनके सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
'शूट ऐट साइट' का दिया आदेश
पप्पू यादव ने कहा कि ये जो नीतीश कुमार की 24 हजार करोड़ की हरियाली यात्रा है. इससे कुछ नहीं होने वाला है. बेटियों की सुरक्षा के लिए शूट ऐट साइट का ऑर्डर दिया जाना चाहिए. साथ ही अश्लील साइट को बैन करने का कनून लाया जाए. अपराध को कम करने के लिए उपराध के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लिया जाना चाहिए. ताकि लगातार बढ़ रहे अपराध को कम किया जा सके.