बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: सीएए के खिलाफ धरना में शामिल हुए पप्पू यादव

पप्पू यादव ने अब्राहम लिंकन के एक बयान को कोट करते हुए कहा कि जो सरकार जाति और मजहब की बीज बोता हो ऐसे देश का अंत होना तय है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार जाति और धर्म की राजनीति करना बंद करे.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Feb 25, 2020, 8:01 PM IST

खगड़िया: जिले के गोगरी प्रखंड के मुश्किपुर में एनपीआर और सीएए के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से धरना जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव भी धरने में शामिल हुए. धरने में मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एनपीआर के जरिए हमारी नागरिकता तय करने का अधिकार अब तहसीलदार को होगा.

पप्पू यादव, जाप संरक्षक

'भ्रष्टाचार को भी मिलेगा बढ़ावा'
साथ ही पप्पू यादव ने अब्राहम लिंकन के एक बयान को कोट करते हुए कहा कि जो सरकार जाति और मजहब की बीज बोता हो ऐसे देश का अंत होना तय है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार जाति और धर्म की राजनीति करना बंद करे. सीएए देश के संविधान के खिलाफ है इस पर सरकार को विचार करना चाहिए. इससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा.

पेश है रिपोर्ट

'वोट बैंक की राजनीति कर रही है सरकार'
उन्होंने कहा कि कहा कि मोदी सरकार देश मिटाने में लगी है. सरकार देश को जाति और मजहब में बांटकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. मौके पर धरने में शामिल सैकड़ों मुस्लिम महिला भी मौजूद रहीं. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से मुश्किपुर में सैकड़ों महिला और पुरुष सीएए और एनपीआर के खिलाफ धरने पर बैठें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details