खगड़िया:जिले के जलकौड़ा और मारड़ में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शुक्रवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां उन्होंने केंद्र सरकार और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.
खगड़िया पहुंचे पप्पू यादव, NRC और CAA के मुद्दे पर केन्द्र पर साधा निशाना
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि देश में नफरत फैलाने के लिए बीजेपी सरकार देश में प्रेम नहीं रहने देना चाहती है.
केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे पप्पू
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को सुनने के लिए प्रदर्शन स्थल पर काफी संख्या में पुरुषों और महिलाओं की भीड़ एकत्रित हुई थी. यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव केंद्र की बीजेपी सरकार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर दिखे. इस दौरान पप्पू यादव ने मंच से 'आवाज दो हम एक हैं', 'लड़ के लेंगे आजादी', 'कश्मीर मांगे आजादी', जैसे नारे भी लगवाए. वहीं, पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर कानून सिर्फ दलितों पर राज करने के लिए बनाया गया है.
'लंबी चलेगी लड़ाई'
पप्पू यादव ने कहा कि देश में नफरत फैलाने के लिए बीजेपी सरकार देश में प्रेम नहीं रहने देना चाहती है. लेकिन जब तक पप्पू यादव जिंदा है, तब तक बीजेपी को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे. ये लड़ाई बहुत लंबी चलने वाली है.