खगड़िया:शराबबंदी वाले बिहार में शराब से हुई मौत के बाद से बिहार प्रशासन और सरकार के खिलाफ सवाल उठने लगे हैं. बिहार के एक नहीं बल्कि तीन जिलों सारण, नालंदा और बक्सर में जहरीली शराब(Buxar Poisonous Liquor Death Case) से लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. जिससे इन परिवार वालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है. वहीं, इस मामले को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से पीड़ित परिवार को मुआवजा (Pappu Yadav appealed to CM Nitish) देने की बात कही है. जिससे मृतक के परिजनों को सरकारी सहयोग मिल सके.
इसे भी पढ़ें:राजधानी में बढ़ती वारदात पर पप्पू यादव का सरकार पर निशाना- 'अपराध की यूनिवर्सिटी बन गया है पटना'
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार से अपील की है कि जिस तरह से अन्य आपदाओं में मारे गए लोगों को चार लाख का मुआवजा दिया जाता है, उसी तरह शराब मामले में भी मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा (4 lakh compensation to the victims of liquor case) दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी है, तो शराब से हुई मौत मामले में भी चार लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि गरीबों को जेल न भेजकर शराब बेचने वालों को पकड़ना चाहिए और उनकी संपत्ति जब्त करनी चाहिए.