बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला - खगड़िया में हत्या

पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या (Crime In Khagaria) हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

khagaria
khagaria

By

Published : Aug 1, 2022, 10:58 PM IST

खगड़िया :बिहार के में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. खगड़िया में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की (PACS president shot dead in khagaria) गयी है. खगड़िया में सोमवार को दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. जहां एक ओर दोपहर में सरपंच पर फायरिंग हुई, वहीं शाम ढलते ही अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा और पुलिस पर पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

पहले से घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम :अपराधियों ने चातर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव की गोली मारकर हत्या (PACS President Chandan Yadav Murder) कर दी है. घटना उस समय की है जब पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव खगड़िया बाजार से वापस बाइक से अपने घर चातर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने चार गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले शव को लेकर खगड़िया सदर अस्पताल आ गए.

लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी :जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंच. सदर अस्पताल में परिवार वालो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी परिवार वाले नहीं बता पाए रहे हैं.

''पैक्स अध्यक्ष जब खगड़िया से लौट रहे थे, उसी समय अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा उनपर गोली चलायी गयी. परिवार वाले कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किए हैं, उसपर हमारी टीम लगी हुई है. बहुत जल्द उसमें गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- सुमित कुमार, सदर डीएसपी, खगड़िया

ABOUT THE AUTHOR

...view details