खगड़ियाःजिले में महेशखूंट NH31पर पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई. टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
खगड़ियाः ट्रक और ऑटो की टक्कर में एक की मौत - bihar
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टक्कर में गोछारी गांव दीपक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की ओर से उसे इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कालेज लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टक्कर में गोछारी गांव टीपक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की ओर से उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे भागलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को NH31 पर रख मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम से वंहा वाहनों की लंबी कतारे लग गई. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.