बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोटरसाईकिल को लेकर दो दोस्तों में झड़प, इलाज के दौरान एक की मौत - अलौली थाना क्षेत्र

खगड़िया में पिटाई से युवक की मौत (Youth Dies Due to Beating in Khagaria) हो गई. बताया जाता है कि मोटरसाईकिल को लेकर दो दोस्तों में झगड़ा (Fight Between Two friends Over Bike) हुआ था. जिसमें एक दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई.

खगड़िया में दो दोस्तों के बीच झड़प
खगड़िया में दो दोस्तों के बीच झड़प

By

Published : Feb 15, 2022, 10:48 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया मेंदो दोस्तों के बीच मारपीट (Clash Between Two Friends in Khagaria) हुई है. इस झड़प में एक की मौत हो गई. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चलाने को लेकर दोनों के बीच पहले बहस हुई, फिर बात इतनी बढ़ी कि वे मारपीट पर उतर आए. घटना जिले के अलौली थाना क्षेत्र (Alauli Police Station) के अलौली गांव की है.

ये भी पढ़ें: जज की पिटाई से घायल होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान पटना में मौत

मृतक अमरजीत यादव के दोस्त ने बताया कि अमरजीत की मोटरसाइकिल लेकर उसका दोस्त चला गया था. जिसके बाद अमरजीत और उसके दोस्त में झगड़ा हो गया. मारपीट में अमरजीत बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अलौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से अमरजीत के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. अमरजीत इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था.

ये भी पढ़ें:खगड़िया : होमगार्ड जवान के शव को कोर्ट के सामने रखकर किया गया प्रदर्शन

वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, चित्रगुप्त नगर के एसएचओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल मृतक युवक के परिजनों और दोस्तों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बहन की शादी में जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, खगड़िया में एनएच-31 पर हादसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details