खगड़िया: बिहार के खगड़िया मेंदो दोस्तों के बीच मारपीट (Clash Between Two Friends in Khagaria) हुई है. इस झड़प में एक की मौत हो गई. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चलाने को लेकर दोनों के बीच पहले बहस हुई, फिर बात इतनी बढ़ी कि वे मारपीट पर उतर आए. घटना जिले के अलौली थाना क्षेत्र (Alauli Police Station) के अलौली गांव की है.
ये भी पढ़ें: जज की पिटाई से घायल होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान पटना में मौत
मृतक अमरजीत यादव के दोस्त ने बताया कि अमरजीत की मोटरसाइकिल लेकर उसका दोस्त चला गया था. जिसके बाद अमरजीत और उसके दोस्त में झगड़ा हो गया. मारपीट में अमरजीत बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अलौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से अमरजीत के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. अमरजीत इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था.