खगड़िया: जिले के नवटोलिया गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें ग्रामीणों ने युवक पर ईंट-पत्थर से वार कर दिया. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर गए. लेकिन वहां इलाज के दौरान मोहम्मद उस्मान की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
खगड़िया: दो गुटों में हिंसक झड़प, युवक की मौत - one person killed in violent clash
परिजनों का कहना है कि मोहम्मद उस्मान की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस परिजन के आवेदन का इंतजार कर रही है.
इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं, युवक की पहचान मोरकाही थाना इलाके के नवटोलिया निवासी मोहम्मद उस्मान के रुप में हुई है. बताया जाता है कि मोहम्मद उस्मान नशे की हालत में गांव में हंगामा कर करा था. इसी दौरान उसकी ग्रामीणों से मारपीट हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
नहीं दर्ज हुआ है केस
मोहम्मद उस्मान के परिजन उसके नशे में होने की बात से साफ इंकार कर रहे हैं. उनका आरोप है कि उस्मान की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस परिजन के आवेदन का इंतजार कर रही हैं. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.