बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानसी पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड से एक अपराधी फरार, हिरासत में लिए गए निगरानी में मौजूद तीन चौकीदार - खगड़िया में अपराधी

कुख्यात अपराधी छबीला यादव के साथ पकड़ा गया एक अन्य अपराधी रूपेश पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया. दरअसल वह कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिस कारण उसे मानसी पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया था.

रूपेश साह फरार
रूपेश साह फरार

By

Published : May 8, 2021, 7:23 AM IST

खगड़िया: जिले में एक अपराधी मानसी आइसोलेशन सेंटर से चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया. बता दें कि अपराधी रूपेश साह, छबीला यादव और एक अन्य अपराधी को एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. रूपेश कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे मानसी पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में तीन चौकीदारों की निगरानी में रखा गया था. बता दें कि उसे मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी थी.

यह भी पढ़ें- खगड़िया: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी छबीला यादव सहित 3 गिरफ्तार

हिरासत में हैं तीनों चौकीदार
शुक्रवार को जब अपराधी फरार होने के फिराक में था तब तीन चौकीदारों में से दो किसी काम से गए हुए थे. तभी तीसरे को अपराधी ने चकमा दे दिया. पुलिस ने तीनों चौकीदारों को हिरासत में रखा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

मानसी आइसोलेशन सेंटर

रूपेश के पास से मिला था रायफल और कारतूस
एसटीएफ की कार्रवाई के बाद गुरुवार को मानसी थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया था कि रोहियार निवासी बेंगो साह के पुत्र रूपेश साह मानसी थाना के तीन कांड में वांछित अपराधी है. उसके पास से 315 बोर का रेगुलर रायफल, 80 जिंदा कारतूस, 110 रुपए एवं 20 खोखा बरामद किया गया. उस पर वर्ष 2013, 2019 और 2021 में मानसी थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा: सिमरी थाना पुलिस ने हथियार के साथ 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पॉजिटिव मिला था रूपेश
बीते दिन बुधवार को एसटीएफ व मानसी पुलिस ने छापेमारी कर 25 हजार के इनामी व कई मामले में वांछित अपराधी कुख्यात छबीला यादव सहित रूपेश कुमार उर्फ भोथरू साह एवं छोटू साह को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. रूपेश साह पुलिस की गोली से घायल भी हो गया था. जेल भेजे जाने के पूर्व मानसी पीएचसी में सभी की कोरोना जांच हुई. जिसमें रूपेश संक्रमित पाया गया. इसलिए उसे पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

छापेमारी में जुटी पुलिस
रूपेश शुक्रवार की सुबह चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया. पीएचसी कर्मियों ने बताया कि आरोपी थाना के तीन चौकीदारों की देखरेख में था. घटना के वक्त दो चौकीदार पीएचसी से बाहर चले गए थे. मानसी पुलिस अब एक बार फिर रूपेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: फाइनेंसकर्मी से हुई लूट मामले का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- पटना: लॉकडाउन के पहले दिन अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details