खगड़िया: जिले में एक अपराधी मानसी आइसोलेशन सेंटर से चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया. बता दें कि अपराधी रूपेश साह, छबीला यादव और एक अन्य अपराधी को एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. रूपेश कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे मानसी पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में तीन चौकीदारों की निगरानी में रखा गया था. बता दें कि उसे मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी थी.
यह भी पढ़ें- खगड़िया: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी छबीला यादव सहित 3 गिरफ्तार
हिरासत में हैं तीनों चौकीदार
शुक्रवार को जब अपराधी फरार होने के फिराक में था तब तीन चौकीदारों में से दो किसी काम से गए हुए थे. तभी तीसरे को अपराधी ने चकमा दे दिया. पुलिस ने तीनों चौकीदारों को हिरासत में रखा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
रूपेश के पास से मिला था रायफल और कारतूस
एसटीएफ की कार्रवाई के बाद गुरुवार को मानसी थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया था कि रोहियार निवासी बेंगो साह के पुत्र रूपेश साह मानसी थाना के तीन कांड में वांछित अपराधी है. उसके पास से 315 बोर का रेगुलर रायफल, 80 जिंदा कारतूस, 110 रुपए एवं 20 खोखा बरामद किया गया. उस पर वर्ष 2013, 2019 और 2021 में मानसी थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: सिमरी थाना पुलिस ने हथियार के साथ 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार