बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: अधिकारियों ने जेल का किया निरीक्षण, कैदियों की समस्या के समाधान के दिए निर्देश

कैदियों की समस्याओं के समाधान हेतु त्रिसदस्यीय दल ने जेल का निरीक्षण किया. दल ने कैदियों से बातचीत की एवं उनके समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए.

raw
raw

By

Published : May 18, 2021, 5:46 AM IST

खगड़िया: जेल का त्रिसदस्यीय दल द्वारा निरीक्षण किया गया. बंद कैदियोंकी समस्याओं को सुनने एवं उनका समाधान करने के लिए अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक त्रिसदस्यीय दल द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया एवम वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार भी दल में शामिल थे. गौरतलब है कि कुछ कैदी अनशन पर है ऐसे में अधिकारियों का निरीक्षण मायने रखता है.

अधिकारियों ने जेल का किया निरीक्षण

ये भी पढें-दरभंगा: कैदी वाहन की ठोकर से युवक घायल, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

दल ने आवश्यक निर्देश दिए

इस दल ने कैदियों के स्नान, शौच, पानी में आयरन की मौजूदगी, खराब पड़े कुछ हैं डपंप, खाने की गुणवत्ता, पेयजल, डॉक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था, घरवालों से मुलाकात की व्यवस्था इत्यादि समस्याओं पर कैदियों से वार्तालाप किया एवं समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया.


ये भी पढें-पटना: पोल से टकरायी जिप्सी, कैदी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

जेल के रसोई में खाने की गुणवत्ता ठीक पाई गई. कैदियों द्वारा ही खाना बनाया जाता है. खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए मेस कमिटी का गठन कर कर इसका अनुश्रवण करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया गया. जेल के मेस में नया आरओ लगाने का निदेश भी दिया गया, ताकि कैदियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके. जेल अधीक्षक ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों की मुलाकात उनके परिजनों से कराई जा रही है.
डीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
जेल का मुआयना करने वाले दल ने माना कि कुल मिलाकर व्यवस्था ठीक है. थोड़ी बहुत कमियों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया. प्रशासन के स्तर से जो शिकायत निवारण संभव है, उसे किया जाएगा. कोविड महामारी के दूसरे लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच भी जिला प्रशासन कैदियों के समस्याओं के प्रति संवेदनशील है तथा कैदियों का टीकाकरण और कोविड जांच भी आवश्यकतानुसार कराई जा रही है. निरीक्षण दल के द्वारा डीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details