बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: कोरोना महामारी से बचाव के साथ मतदान की दिलाई गई शपथ

कोरोना काल के बीच बिहार विधानसभा चुनाव होना लगभग तय है. इसको लेकर खगड़िया में जीविका दीदियों की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. लगातार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

khagaria
khagaria

By

Published : Sep 16, 2020, 2:24 PM IST

खगड़िया: जिले में कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाना चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में स्वीप कोषांग की ओर से कोरोना संक्रमण और अपने प्राण रक्षा के साथ मतदान जैसे स्लोगन और संकल्प के जड़िये लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के लिए खगड़िया जीविका दीदियों की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. जीविकाओं ने मतदाता को ओर से जागरूक करने के लिए निम्न गतिविधियां की जा रही है:-

  • जीविका संपोषित सभी संगठनों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई जा रही है.
  • बैनर-पोस्टर के साथ जीविका की दीदियों की ओर से अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.
  • दीदियों की ओर से रंगोली / मेहंदी के माध्यम से भी अपने आस-पास के दीदियों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
  • मतदाता जागरूकता और मतदान के दौरान मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
  • सभी जीविका संपोषित संगठनों के बैठकों में मतदाता जागरुकता के लिए एक एजेंडा के रूप में चर्चा की जा रही है.
  • जीविका संपोषित दिव्यांग समूह के सदस्यों के बीच भी मतदाता जागरुकता और एक वोट के महत्व को बताया जा रहा है.
  • मतदाता सूची में छूटे हुए सदस्यों को जोड़ने के लिए फॉर्म-6 के बारे में जानकारी दी जा रही है.
  • मतदाता जागरुकता के लिए दीदियों के बीच निबंध/ पत्र लेखन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
बता दें कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के समापन तक नए-नए स्वीप गतिविधियों के साथ उक्त गतिविधियां भी चलती रहेंगी. बहरहाल जो भी हो स्वीप कोषांग की जिले में कोशिश है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details