खगड़ियाः जिले के शोभनी जहांगीरा पंचायत के पास बना पंचायत सरोकार भवन जब से बना तब से बंद पड़ा है. पंचायत सरोकार भवन 1.50 करोड़ की लागत से बना है. जिसका उद्घाटन जनवरी में हुआ था. पंचायत भवन के उद्घाटन के दौरान तमाम तरह के वादे किए गए थे कि पंचायत के लोगों को कई तरह के फायदे होंगे. लेकिन ये वादा सिर्फ वादा बन कर ही रह गया.
हाथी का दांत बना 1.5 करोड़ की लागत का पंचायत सरोकार भवन, यहां नहीं होता कोई काम - 1.50 करोड़ की लागत से बना पंचायत सरोकार भवन
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सरोकार भवन न कभी खुलता है और ना ही यहां कोई काम होता है. कोई भी कर्मचारी, सरपंच या मुखिया यहां नहीं आता.
![हाथी का दांत बना 1.5 करोड़ की लागत का पंचायत सरोकार भवन, यहां नहीं होता कोई काम Khagadia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6254440-thumbnail-3x2-kha.jpg)
1.50 करोड़ की लागत से बना पंचायत सरोकार भवन
इस पंचायत के सरोकार भवन में करीब 20 तरह के अलग-अलग काम होने की बात कही जाती है. जैसे जाती प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज का काम, अवासीय और भी बहुत सारे काम. लेकिन ग्रामीणों का सीधा कहना है कि ये ना कभी खुलता है और ना कभी यहां कोई काम होता है. कभी कोई कर्मचारी, सरपंच या मुखिया कोई भी नहीं आता है. हमलोग को आज भी वहीं से काम करना पड़ता है जहां 2 साल या 3 साल पहले करना होता था.
पंचायत सरोकार भवन में नहीं होता कार्य
जानकारी के मुताबिक लगभग 1.50 करोड़ की लागत से एकदम आधुनिक तरीके से इस भवन को बनाया गया है. लेकिन सब व्यर्थ साबित होते हुए दिख रहा है. ग्रामीणों ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इतनी बड़ी रकम लगा कर ये बड़ी इमारत खड़ा करने की कोई जरूरत ही नहीं थी. इतने पैसे अगर शिक्षा पर खर्च हुए होते, तो बच्चो को लाभ मिलता. ये भवन तो कभी खुलती ही नहीं है.