खगड़िया: लोकसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम कराने के साथ ही प्रशासनिक अमला बूथों पर सुविधायें उपलब्ध कराने में लगा है. इसके बावजूद खगड़िया के चौथम प्रखंड के खरैता गांव में बूथ संख्या 19 और 20 पर जाने के लिए सड़क तक नहीं है.
जबकि 2007 से लगातार यहां मतदान केंद्र बनाये जाते रहे हैं. लेकिन अब तक यहां पर जिला प्रशासन ने सड़क बनाने के लिए कोई कदम नही उठाया है. ऐसे में मतदाता परेशानी होने की बात कह रहे हैं.
खगड़िया: इन दुर्गम पगडंडियों से गुजरकर लोगों को करना पड़ता है मतदान
खगड़िया के चौथम प्रखंड के खरैता गांव में बूथ संख्या 19 और 20 पर जाने के लिए सड़क नही है और ना ही अब तक कोई व्यवस्था की गई है.
मतदान केंद्र पर जाने का कैसा है मार्ग
मतदान केंद्र 19 और 20 पर जाने के लिए खेतों की पतली पगडंडी के सहारे जाना होता है. इस रास्ते पर एक स्वास्थ्य मतदाता को जाने में बहुत कठिनाई होती है. गांव के बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को यहां पहुंचने में खासी परेशानी होगी.
क्या कहते हैं ग्रामीण
इस मतदान केंद्र के मतदाता कहते हैं कि 2007 से ही यहां लोकसभा विधानसभा और पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र बनाया जा रहा है, लेकिन इस मतदान केंद्र (मध्य विद्यालय खैरात) पर आने-जाने के लिए अब तक सड़क नहीं बन सकी.
क्यों नहीं बन रही सड़क
ग्रामीण और विद्यालय के प्रधानाध्यापक कहते हैं कि ये निजी जमीन है और जिला प्रशासन की तरफ से अब तक ऐसी कोई पहल नहीं की गई है. जिससे जमीन मालिक प्रशासन को सड़क बनाने के लिए जमीन दे सकें. जमीन मालिक का कहना है कि हम जमीन देने के लिए कब से तैयार बैठे हैं लेकिन किसे देना है इसकी जानकारी आज तक नहीं दी गई.