खगड़िया: जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया का दौरा करेंगे. ऐसे में उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही सीएम के आने को लेकर प्रशासन अलर्ट पर भी है.
खगड़िया : CM नीतीश शनिवार को करेंगे जल जीवन हरियाली यात्रा, तैयारी हुई पूरी
मुख्यमंत्री का आगमन खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव में होगा. यंहा पर जिला प्रसाशन के की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को 12 बज कर 15 मिनट में हेलीकॉप्टर से खगड़िया पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री का आगमन खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव में होगा. यहां पर जिला प्रसाशन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को 12 बज कर 15 मिनट में हेलीकॉप्टर से खगड़िया पहुचंगे. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि यहां वेसिक जलकर का जीणोद्धार हो रहा है, सीएम उसका अवलोकन करेंगे. साथ ही कई विभागों की तरफ से लगाई जा रही प्रदर्शनी का भी वे अवलोकन करेंगे.
'सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम'
अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का खास इंतजाम भी किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के पहले कार्यक्रम के लिए मंडप तैयार किया गया है और सुरक्षा को देखते हुए जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है.