खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में सदर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा (Negligence OF Khagaria Sadar Hospital) है. चित्रगुप्त नगर मोहल्ला की महिला भारती देवी के प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और ABVP नेता सन्नी हिमवान लापरवाही का आरोप लगाते हुए खगड़िया सदर अस्पताल में अनशन पर बैठ गए है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए नवजात का पोस्टमार्टम कराया है. छात्र नेता ने आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई समेत कई और मांग की. साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा
प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर अनशन:बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सन्नी हिमवान के आमरण अनशन पर बैठने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नवजात के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को देर शाम सदर अस्पताल खगड़िया में किया गया. नवजात के शव का पोस्टमार्टम के बावजूद भी छात्र नेता और परिजनों का अनशन जारी है. वो आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.