खगड़िया:एसटीएफ पटना और खगड़िया पुलिस की संयुक्त कारवाई में कुख्यात अपराधी और पूर्व नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली एरिया कमांडर मनोज सदा पचास हजार का इनामी अपराधी के रूप में फरार चल रहा था. अभियान दल ने मनोज सदा के पास से एक देसी लोडेड पिस्टल और 10 जिन्दा गोली बरामद किया है.
एरिया कमांडर की गिरफ्तारी
अलौली थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव से मंगलवार को फरकिया दियारा इलाके के इनामी नक्सली एरिया कमांडर मनोज सदा की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस अपराधी ने खगड़िया, सहरसा और दरभंगा में खौफ बनाकर रखा हुआ था. वहीं खगड़िया पुलिस और पटना एसटीएफ की टीम सटीक कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही.