खगड़िया:जिले मेंनगर परिषद की अध्यक्षता में नगर परिषद के नारायण मंडल सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में शहर में वेंडिग जोन को व्यवस्थित स्वरूप देने पर विस्तार से चर्चा की गई.
खगड़िया: विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद ने की बैठक - खगड़िया समाचार
जिले में विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद ने बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में कर्मियों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया. इसके साथ ही फल सब्जी आढ़त को गायत्री मंदिर के बगल में व्यवस्थित करने की स्वीकृति प्रदान की गई.
कर्मियों को जारी किया गया निर्देश
इस बैठक में फुटकर फल, सब्जी दुकानदार और अन्य सामग्री की दुकानों को थोक फल सब्जी आढ़त को गायत्री मंदिर के बगल में व्यवस्थित करने की स्वीकृति प्रदान की गई. इससे शहर में जाम की समस्या और सौन्दर्यीकरण में सुविधा होगी. इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई. इसके साथ ही कार्य में प्रगति लाने के लिए संबंधित कर्मी को निर्देश दिया गया.
नाला निर्माण की स्वीकृति
शहर के उत्तरी और दक्षिणी भाग में जलजमाव की स्थिति के समाधान के लिए दोनों भागो में एक बड़े नाला का निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे शहर में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ किया जा सके.