बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: पुल की मांग को लेकर DM के पास पहुंचे 10 पंचायत के मुखिया, आमरण अनशन की दी चेतावनी - खगड़िया में पूल बनाने को लेकर डीएम से मिले जनप्रतिनिधि

सभी आवेदनकर्ता डीएम के पास पहुंचे. इस दौरान 10 पंचायत के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि कई वर्षों से यहां के स्थानीय लोग पुल के लिए जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं. लेकिन फिर भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

पूल बनाने को लेकर डीएम के पास पहुंचे 10 पंचायत के मुखिया

By

Published : Nov 24, 2019, 10:10 AM IST

खगड़िया:शनिवार को जिला मुख्यालय में तिरासी गांव के लोग पुल बनाने को लेकर जिला अधिकारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इस गांव में लोग अभी भी नाव के सहारे नदी पार करते हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खगड़िया प्रखंड के जलकौरा से तिरासी नदी के बीच पुल नहीं होने की वजह से नाराज ग्रामीण जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के पास पहुंचे और उन्हें लिखित रूप से आवेदन दिया.

सरकार नहीं दे रही ध्यान
ये नदी जिला को बेगूसराय से भी जोड़ती है. युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में सभी आवेदनकर्ता डीएम के पास पहुंचे. इस दौरान 10 पंचायत के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि कई वर्षों से यहां के स्थानीय लोग पुल के लिए जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं. लेकिन फिर भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष का बयान

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने शराबबंदी को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक, बोले- बदल रहा है बिहार

25 नवंबर से करेंगे आमरण अनशन
जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि ये डीएम के पास आखिरी आवेदन है. अब हम लोग या तो पुल बनवा कर रहेंगे या आमरण अनशन कर अपनी जान दे देंगे. जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details