बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या, 13 घंटे बाद पहुंची पुलिस - murder

भूषण नाम के जिस शख्स को गोली मारी गई है, वो एक सरकारी विद्यालय का प्रधानाध्यापक है. मौके पर पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में गुस्सा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

muder-case-in-khagaria

By

Published : May 20, 2019, 5:21 PM IST

खगड़िया: जिले के मानसी थाना के रौनियार गांव में सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस वारदात के 13 घंटे बाद मौके पर पहुंची. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है.

प्रधानाध्यापक का नाम भूषण बताया जाता है. उसके छोटे भाई के अनुसार भूषण देर रात अपने मकई के खेतों पर गया था. तभी किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के भाई ने ये भी बताया कि भूषण की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या के पीछे का कारण सामने नहीं आया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी देता मृतक का भाई

पोस्टमॉर्टम हाउस में नहीं दिखी पुलिस
रविवार देर शाम हुई इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, इलाके के चौकीदार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सदर अस्पताल में कोई भी पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद नहीं थे.

नहीं थम रहे अपराध
खगड़िया में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के सामने खगड़िया पुलिस भी नतमस्तक नजर आ रही है. आए दिन लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रधानाध्यापक की हत्या के बाद पुलिस का देर से पहुंचना उनकी सुस्ती के साथ ही कई और सवाल खड़े करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details