बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद ने कोसी कटाव स्थल का लिया जायजा, कहा- निश्चिन्त रहें, हर हाल में होगा कटाव निरोधक काम

खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कोसी नदी के कटाव स्थल का जायजा लिया. साथ ही बेलदौर और चौथम प्रखंड के कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Dec 13, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 3:00 PM IST

खगड़िया:जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलीहार गांव में लंबे समय से कोसी नदी का कटाव जारी है, जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है. कोसी नदी के भीषण कटाव की वजह से इलाके के लोग दहशत में हैं. वहीं, लोगों की परेशानी को देखते हुए सांसद चौधरी महबूब अली कैसर तेलिहार पहुंचे और कटाव स्थल का जायजा लिया.

'कटाव निरोधक काम होंगे'
सांसद ने बताया कि 6 किलोमीटर के दायरे में कोसी नदी से कटाव किया जा रहा है. ऐसे में जल संसाधन विभाग की ओर से यहां कटाव निरोधक काम करवाने को लेकर प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मेरा काम उस प्रस्ताव को राज्य सरकार से स्वीकृत करवाकर यहां काम शुरू करवाना है और इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. सांसद ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि वो निश्चिंत रहें, हर हाल में कटाव निरोधक काम होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जल संसाधन विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
तेलिहार कटाव स्थल के साथ-साथ सांसद चौधरी महबूब अली कैसर बेलदौर और चौथम प्रखंड के कई सरकारी और निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ जल संसाधन विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 14, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details