खगड़िया:जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना पसराहा रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी पूरब पीलर संख्या 89/46 और 90/01 के बीच की है. जानकारी के अनुसार दोनों रेलवे पटरी के किनारे घास काटकर रही थीं. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गईं. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
खगड़िया: ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत - Mahdipur
मृतक मां-बेटी की पहचान परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 17 साल की ममता कुमारी के रूप में हुई है. वहीं रेल पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
मृतक मां-बेटी की पहचान परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 17 साल की ममता कुमारी के रूप में हुई है. वहीं रेल पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों मां-बेटी अपने मवेशियों के लिए घास काटने गई थी.
परिजनों में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पर पटरी के किनारे घास काटकर दोनों खड़ी थीं. इसी दौरान अप और डाउन दोनों ओर से एक जोड़ी ट्रेन गुजर गई. इस घटना में मौके पर ही दोनों मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.