खगड़िया: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है. दरअसल, यहां एक 10 वर्ष की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बच्ची गांव के बाहर साइकिल सीख रही थी. उसी वक्त पास के गांव का युवक आ कर उसको बहला-फुसला कर गांव से दूर खेत मे ले गया और वारदात को अंजाम दिया.
खगड़िया: 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात, आरोपी की ग्रामीणों ने की धुनाई - नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म
घटना के बाद से पसराहा थाना में लोग काफी आक्रोश में है. इस मामले में खगड़िया पुलिस कुछ भी बोलने की इनकार कर रही है.
आरोपी युवक का नाम रितेश कुमार यादव बताया जा रहा है. पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि दो युवकों पर केस दर्ज किया है. परिजनों का कहना है कि एक युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और दूसरा उसकी मदद कर रहा था.
लोगों ने की जमकर धुनाई
घटना के बाद से पसराहा थाना में लोग काफी आक्रोश में है. इस मामले में खगड़िया पुलिस कुछ भी बोलने की इनकार कर रही है. बता दें कि दुष्कर्म करने के बाद युवक लड़की को अचेत अवस्था में छोड़ कर भाग रहा था. उसी दौरान पीड़ित लड़की की दोस्त ने वहां पहुंचकर शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को पकड़कर उसकी धुनाई की. फिलहाल, आरोपी युवक का इलाज जारी है.