बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेलदौर सड़क हादसा: नौ दिन से लापता युवक का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

नौ दिन पहले खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा (Road Accident at Khagaria) हुआ था. जिसमें एक कार पानी भरे तीनडोभा धार के गड्ढे में डूब गई थी. इस दौरान गाड़ी पर सवार दो लोग तैरकर बाहर आए गए थे. जबकि एक व्यक्ति नौ दिन से लापता था. जिसकी लाश आज मिली है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

खगड़िया में लापता युवक का शव बरामद
खगड़िया में लापता युवक का शव बरामद

By

Published : Feb 17, 2022, 9:46 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में नौ दिन से लापता युवक का शव (Missing youth dead body found at Khagaria) मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को बेलदौर थाना (Beldaur Police Station) क्षेत्र एनएच 107 पिरनगरा के समीप बरामद किया गया है. बता दें कि 9 फरवरी को सहरसा लौटने के दौरान वैगनआर कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई थी. जिसमें तीन लोग सवार थे. घटना वाले दिन दो लोग घायल अवस्था में तैरकर बाहर आ गए थे. जबकि एक व्यक्ति हादसे के दिन से लापता था. आज लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल

मृतक की पहचान सहरसा जिले के चैनपुर गांव निवासी दुर्गा झा पिता पप्पू झा के रूप में हुई है. गौरतलब है कि बीते 9 फरवरी की देर रात को पटना से सहरसा जाने के क्रम में तीनडोभा धार में कार के डूबने के बाद से ही मृतक लापता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पटना से वेगनआर कार खरीद कर वापस सहरसा लौट रहा था. लौटने के क्रम में कार एनएच 107 तीन डोभा के पानी भरे गड्ढे में पलट गयी.

सड़क हादसे में सहरसा जिले के चैनपुर निवासी वीरेन्द्र झा और राकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिनका इलाज पीएचसी बेलदौर में किया गया. वहीं लापता दुर्गा झा की लगातार तलाश की जा रही थी. दुर्घटना ग्रस्त कार को पुलिस ने हादसे के दिन ही पानी से बाहर निकाल लिया था. आज दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर स्थानीय लोगों ने एक शव को तैरता देखा. जिसकी सूचना बेलदौर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:सारण में ट्रक की ठोकर से 2 युवक घायल, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details