खगड़िया: प्रदेश में शराबबंदी के 3 साल बीतने को हैं. बावजूद इसके शराबी कानून को ठेंगा दिखाते हुए इसका सेवन और तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चतरा गांव का है. जहां शराबियों का विरोध करना एक परिवार को मंहगा पड़ गया. बताया गया है कि शराब के नशे में धुत कुछ युवक एक महिला के साथ छेड़खानी करने लगे, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने महिला और उसके पति को चाकू गोद दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.
'शराब का सेवन कर घर में फेंकते थे खाली बोतल'
इस बाबत पीड़ित महिला विभा देवी ने बताया कि हम लोगों के घर के पास कुछ असमाजिक तत्व के लोग रहते हैं. वे लोग न केवल शराब का सेवन करते हैं, बल्कि शराब की तस्करी भी करते हैं. घटना के बारे में पीड़ित महिला बताती है कि शराब के नशे में धुत कुछ युवक मेरे साथ छेड़खानी करने लगे. बदमाश मेरे कान की बाली और सोने की चेन छीनने लगे. जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने मेरे पति और मुझको चाकू गोददिया.