खगड़ियाः जिले के चौथम थाना इलाके के करुआ मोड़ के पास चौकीदार को घात लगाये बैठे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने से चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में चौथम सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
चौकीदार को मारी गोली
जानकारी के अनुसार सोनवर्षा गांव निवासी विमल यादव चौथम थाना में चौकीदार हैं. वह ई-रिक्शा से चौथम जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल लाया गया. चौकीदार के गोली मारे जाने की सूचना से इलाके में दहशत को माहौल है.