बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः बेखौफ बदमाशों ने चौकीदार को मारी गोली - chautham police limit

खगड़िया चौथम थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने चौकीदार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चौकीदार
चौकीदार

By

Published : Mar 6, 2021, 7:39 AM IST

खगड़ियाः जिले के चौथम थाना इलाके के करुआ मोड़ के पास चौकीदार को घात लगाये बैठे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने से चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में चौथम सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

चौकीदार को मारी गोली
जानकारी के अनुसार सोनवर्षा गांव निवासी विमल यादव चौथम थाना में चौकीदार हैं. वह ई-रिक्शा से चौथम जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल लाया गया. चौकीदार के गोली मारे जाने की सूचना से इलाके में दहशत को माहौल है.

ये भी पढ़ें-गोली मारकर हार्डवेयर दुकानदार की हत्या

चौकीदार को गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details