बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Khagaria: प्रेम प्रसंग में खौफनाक अंजाम, गाल में पिस्टल सटाकर गोली मारी

Khagaria Crime News खगड़िया में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया (Miscreants shot and injured young man). घटना नगर थाना क्षेत्र की है. घायल का सदर अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को हिरासत में लिया है. प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

raw
raw

By

Published : Jan 31, 2023, 4:12 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में फायरिंग (Firing In Khagaria) की वारदात हुई है. नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानी चौक के पास अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक लड़की को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बदमाशों ने युवक को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राहुल सहनी रात में एक शादी समारोह में गया था. जहां वह अपने साथ पढ़ेने वाली लड़की को भी बुला लिया. जहां से वापस लौटने के क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गाल में सटाकर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक को गाल में पिस्टल सटाकर गोली मारी है.

अस्पताल में युवक का चल रहा इलाज: गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घालय हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उसका इलाज जारी है. अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक के शरीर से गोली निकाल दी है. जिसके बाद से युवक की स्थिति में सुधार हुआ है. इधर घटना के बाद उक्त लड़की भी युवक को देखने सदर अस्पताल पहुंची. जहां पुलिस ने उक्त लड़की को पूछताछ के लिए महिला थाना में लाई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details