खगड़िया:बिहार के खगड़िया में फायरिंग (Firing In Khagaria) का मामला सामने आया है. जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव के पास एक युवक को गोली मारी गई है. बदमाशों ने युवक को तीन गोली मारी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतकर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बदमाशों ने युवक को मारी गोली:जिले में आए दिन गोलीबारी की घटना सामने आती रहती है. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बदमाशों ने एक बार फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अलौली थाना क्षेत्र के कोकराहा गांव निवासी अरविंद यादव बाइक से खगड़िया से अलौली स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें रास्ते में रोककर गोली मार दी. बदमाशों ने अरविंद यादव को तीन गोली मारी है.
"हल्ला हुआ, हमलोग निकलकर गये तो देखे महिला सब हल्ला कर रही थी. मौके पर पहुंचे तो देखे की एक आदमी गिरा हुआ था, सांस चल रहा था. हमलोग जल्दी से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाए. अपराधी किधर से आया था और किधर भागा, हमलोग नहीं देखे."-हिमांशू कुमार, स्थानीय ग्रामीण
गंभीर हालत में पटना रेफर: गोली लगने के बाद युवक घायल होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया और युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. हालांकि, बदमाशों ने किस कारण से युवक को गोली मारी, इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.