खगड़ियाःबिहार के खगड़िया जिले के दियारा इलाके में अबैध हथियारों(Mini Gun Factory In Khagaria) का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. चौथम थाना पुलिस ने ठुठ्ठी मोहनपुर दियारा के अग्रहण गांव में छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक निर्मित, दो अर्धनिर्मित हथियार के साथ साथ हथियार बनाने बाला समान रेती, छेनी, सहित अन्य औजार भी बरामद किया है. पुलिस ने घर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःमुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
पड़ोसी जिला मुंगेर में भी हो चुकी है कार्रवाईः बता दें कि खगड़िया जिले का पड़ोसी मुंगेर में भी पुलिस ने कई बार गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में हथियार भी बरामद कर चुकी है. जब से खगड़िया और मुंगेर के बीच श्रीकृष्ण सेतु पुल का निर्माण हुआ है तब से दोनों जिलों के बीच हथियार का आदान प्रदान बढ़ गया है. इस मामले में पुलिस ने कई बार हथियार तस्कर को गिरफ्तार भी कर चुकी है.
''गुप्त सूचना मिली की अग्रहण गांव में मिनीगन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद दियारा इलाके में छापेमारी की गई. जिसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली है, एक को गिरफ्तार किया गया है.'' -मनोज कुमार, थाना प्रभारी, चौथम